"राष्ट्रीय शिक्षा नीति और बिहार" के विषय पर वेब संगोष्ठी का आयोजन ।(04/09/2020; 4 PM, Those interested can register online)

बिहार यंग थिंकर्स फोरम की नींव एक प्रबुद्ध मंडल मंच बनाने के मकसद से 2020 में रखी गयी। यह बिहार राज्य के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक एवं तकनीकी मामलों का पक्ष रखने हेतु एक गैर-पक्षपातपूर्ण, गैर-लाभकारी और स्वतंत्र अनुसंधान संस्थान के रूप में कार्य करती है। बिहार राज्य के विकास सम्बन्धी एजेंडा को दृष्टिगोचर करते हुए "राष्ट्रीय शिक्षा नीति और बिहार" के विषय पर वेब-संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

एजुकेशनल न्यूज़ एक इंटरनेट पोर्टल है, जिसमें शिक्षाविदों द्वारा बिहार की शिक्षा से जुड़े समाचार और लेखों का प्रकाशन किया जाता है

इस वेब-संगोष्ठी का आयोजन बिहार यंग थिंकर्स फोरम एवं एजुकेशनल न्यूज़ के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है। इसका आयोजन 4 सितम्बर की संध्या 4 बजे किया जायेगा। इसके माधयम से शिक्षा नीति में किये गए बदलावों को लेकर चर्चा कि जाएगी। इन बदलावों से नए शिक्षा प्रणाली पर पड़ने वाले दूरगामी परिणामों एवं उसके बिहार सम्बन्धी आयामों पर विस्तृत विचार-विमर्श हेतु प्रोफेसर मनीषा प्रियम (राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्था), प्रोफेसर मकरंद परांजपे (भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला) और ऑर्गनाइजर साप्ताहिक पत्रिका के संपादक श्री प्रफुला केतकर उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के सहज प्रस्तुतीकरण हेतु अतिथि बुद्धिजीवी वक्ताओं के विचारों की अभिव्यक्ति की रूपरेखा निम्नलिखित है :

प्रोफेसर मनीषा प्रियम - बिहार की प्राथमिक शिक्षा
प्रोफेसर मकरंद परांजपे - उच्च शिक्षा एवं अकादमिक शोध
श्री प्रफुला केतकर - राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० एवं भारतीय पुनर्जागरण


बिहार के निवासियों एवं गैर आवासीय बिहारियों से निवेदन है कि अपने गृह राज्य के विकास हेतु आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करवायें।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों को समझने के लिए आप निम्नलिखित लिंक पर अपना पंजीकरण करायें एवं अपने बिहारी मित्रों में भी इसे साझा करें। बिहार राज्य के विकास हेतु आपका यह योगदान एक सराहनीय कदम होगा।

पंजीकरण के लिए क्लिक करें  https://forms.gle/Drvj3Dc5nrfNNi5WA

Post a Comment

Previous Post Next Post